रामगढ़, मार्च 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पेवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। डाड़ी प्रमुख दीपा देवी, बीडीओ अनुप्रिया, सीओ कमलकांत वर्मा और पंसस किरण देवी ने संयुक्त रु़प से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। पेवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य कर रहे अभिकर्ता राजकुमार लाल ने बताया पंचायत समिति के मद से 2 लाख 48 हजार रुपए की लागत से 220 स्कवायर फीट पथ का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर जीपीएस अजीत तिवारी, देवेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...