हजारीबाग, जुलाई 24 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि । कटकमसांडी रोमी गांव से बुधवार को दो अलग अलग कांड के आरोपी को पेलावल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।.इसमे पेलावल थाना कांड संख्या 165/ 25 के आरोपी अरबाज खान उर्फ भोलू पिता रईस खान और दूसरा थाना कांड संख्या 38/22 वारंटी अनीश खान पिता रईस खान का नाम शामिल है. दोनों सगे भाई है।इस बाबत पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया के दोनों भाई को चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...