रांची, जुलाई 17 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सिद्धू कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के तहत गुरुवार को मुरहू के पेरका स्थित लीड्स सभागार में लाह उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण और टूल किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि धर्मदास कंडिर और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय साहू मुख्य अतिथि रहे। लगभग 350 किसानों के बीच लाह बीहन और टूल किट का वितरण किया गया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि लाह की खेती किसानों के लिए आयवर्धन का बेहतर विकल्प है। अजय साहू ने कहा कि खूंटी का पर्यावरण लाह उत्पादन के लिए उपयुक्त है। कार्यक्रम में कई स्थानीय प्रतिनिधि व किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...