आगरा, मई 17 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गर्मी के मौसम में लोगों को शुद्ध शीतलपेय पदार्थ की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए फल व शीतल पेय बिक्रेताओं के यहां से पांच सैंपल भरकर जांच को भेजे हैं। राजकीय प्रयोगशाला से सेंपल की जांच रपट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार देव के साथ टीम ने शहर के नदरई गेट पर सलाउद्दीन की दुकान से मैंगो शेक, छैल बिहारी के यहां से अनार के जूस, किसरौली अड्डा स्थित इरफान के यहां से आइस कैंडी घोल व चोकोबार आइसक्रीम व धंतोरिया रोड में अभिषेक कुमार के यहां से आइसकैंडी का सेंपल भरकर जांच को भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमवीर सिंह, अनिल कुमार गंगवार भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...