मेरठ, जुलाई 5 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के आहवान पर मेरठ के संघ के पदाधिकारियों ने भी शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भी उन्होंने स्कूल मर्जर से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मवाना व हस्तिनापुर के स्कूलों की समस्या से अवगत कराया। मौके पर ज्ञापन संघ के अध्यक्ष राकेश तोमर की अध्यक्षता पर दिया गया। वहीं मेरठ व रजपुरा, सरूपुर ब्लाकों के सदस्यों ने ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में जानी व रोहटा रोड के स्कूलों से जुड़े पदाधिकारियों ने विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद को ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज को भी ज्ञापन दिया गया। छह जुलाई को एक बजे से सोशल मीडिया पर हैशटैग अभिया...