वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय स्कूलों की पेयरिंग सहित शिक्षक समस्याओं पर मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध दर्ज कराया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक कैलाशनाथ यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। धरना-प्रदर्शन में वक्ताओं ने मांग की कि पहली अप्रैल 2005 और उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की जाए। साथ ही परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग की प्रक्रिया रोकी जाए। हर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं तैनाती की जाए। परिषदीय शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिले और छठे वेत...