फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। सरकार की नई वॉटर पॉलिसी के तहत शुक्रवार को शहर में पेयजल और सीवर कनेक्शन के लिए विशेष कैंप लगाए गए। नगर निगम द्वारा लगाए गए कैंपों में पौने दो सौ आवेदन प्राप्त हुए। लोगों को एक ही जगह सुविधा मिलने से काफी राहत मिली। निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा के मुताबिक हरियाणा सरकार की नई वॉटर पॉलिसी के तहत नागरिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम फरीदाबाद ने शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष कैंप लगाए। इन कैंपों में पेयजल और सीवर कनेक्शन को वैध कराने और नए कनेक्शन लेने की सुविधा दी गई। इन कैंपों में कुल 178 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सबसे अधिक 95 आवेदन पर्वतीय कॉलोनी बूस्टर पर लगे कैंप में आए। सलोनी शर्मा ने कहा कि सरकार की नई वॉटर पॉलिसी का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने नागरिकों से...