बक्सर, अप्रैल 2 -- डुमरांव। गर्मी आते ही पेयजल की समस्या लोग जूझने लगे हैं। नगर परिषद के अधीन कई वार्ड ऐसे हैं। जहां पहले से लगे चापाकल पानी देना बंद कर दिए हैं। इसकी सूचना वार्ड पार्षदों द्वारा नप को दी जा रही है। लेकिन, अभी तक उसे सही करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नप के वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार राय ने ईओ को आवेदन देकर नल-जल की समस्या को दूर करने की मांग की है। वार्ड पार्षद अनिल राय ने ईओ मनीष कुमार को आवेदन देकर पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में वार्ड पार्षद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नल, जल योजना के तहत तीन चापाकल लगाए गए है, जो खराब हो गए हैं। इधर, लू चलने और गर्मी पड़ने से पेयजल के लिए लोग भटकने लगे हैं। उन्होंने दिए गए आवेदन में बनकट के काली मंदिर, शिवमंदिर एवं बुधु राय के घर के ...