पाकुड़, मई 13 -- पाकुड़िया। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर प्रखंड के राजपोखर पंचायत के गांवों में भीषण गर्मी को देखते हुए 15वें वित्त से पानी की टंकी की खरीदारी कर मटियालघाटी गांव में पानी दिया गया। बीपीआरओ त्रिदीप शील ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस जल टंकी से राजपोखर पंचायत के मटियलघाटी, ईशानपुर गांव में जरूरत के मुताबिक पानी पहुंचाया जायेगा। जहां पेयजल की किल्लत है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की यह पहल एक बहुत ही सराहनीय पहल है। बीपीआरओ त्रिदीप शील ने बताया कि इस पंचायत के किसी भी गांव के लोगों को पेयजल उपलब्धता के लिए राजपोखर पंचायत के सचिव या मुखिया को दूरभाष पर जानकारी देनी होगी। जिसके उपरांत उनके गांव में टैंकर भेजकर पानी उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीओ जगदीश पंडित, मुखिया ललिता टुडू, सचिव देव...