पौड़ी, मई 28 -- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से पेयजल संकट और पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अफसरों को पेयजल समस्या वाले गांवों को चिन्हित करते हुए वहां नियमित रूप से पानी के टैंकर भेजने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि पेयजल को लेकर आ रही जन शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लें। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अफसरों को पेयजल की समस्या वाले गांवों में ग्राउंड सर्वे करवाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल समस्याओं की जानकारी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अब तक पेयजल कंट्रोल रूम में कुल 131 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 126 का निस्तारण किया जा...