गिरडीह, जुलाई 8 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की। जिसमें उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करें। जल आपूर्ति योजनाओं को समयबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। डीसी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें। मल्टी विलेज और एकल विलेज योजनाएं को भी तय समय पर पूरा करें। उन्होंने ठोस कचरा, तरल कचरा, गोबरधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, प्लास्टिक संग्रहण केंद्र एवं कचरा उठाव वाहन, कंपोस्ट पीट, सोख्ता गड्ढा आदि क...