गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन में चार दिनों से पेयजल संकट है। टंकी की मुख्य पाइपलाइन टूटने से गणेशपुरी, जनकपुरी और श्याम एंक्लेव के 30 हजार से अधिक लोग पानी के लिए परेशान हैं। मंगलवार को लोगों ने पार्क पहुंचकर नाराजगी जताई। शालीमार गार्डन में जर्जर टंकी के गिराने के बाद मलबा हटाने के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे चार दिन से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। मंगलवार को स्थानीय लोग डबल टंकी पार्क पहुंचे और जलकल विभाग की सुस्ती पर रोष जताया। लोगों का कहना है कि विभाग कि लापरवाही के चलते पानी खरीदकर पीना पड़ रहा। इससे खर्च बढ़ गया है। शालीमार गार्डन, श्याम एंक्लेव गणेशपुरी और जनकपुरी की महिलाएं पार्क पहुंचीं और अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता सोमेंद्र तोमर टीम के साथ मौके ...