सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- चोरौत। चोरौत-मझोलिया एनएच- 527 सी पथ पर बेहटा चौक के समीप सोमवार को जल संकट से त्रस्त लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार व जनप्रतिनिधियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सोमवार अलसुबह से ही चोरौत-पुपरी पथ पर पेयजल संकट से जूझ रहे स्थानीय लोगों के साथ-साथ भीट्ठाधर्म पंचायत के बासुदेवपुर एकारी वार्ड-17 के लोगों ने बाल्टी, तसली, डब्बा आदि लेकर सड़क जाम कर दिया। दो जिला के सीमा होने के माथापच्ची में 12 बजे तक किसी अधिकारी ने सड़क जाम स्थल पर नहीं पहुंचने से जाम स्थल के दोनों तरफ सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सड़क जाम कर रहे लोगों ने साइकिल व बाइक को भी सड़क पार नहीं करने दिया। इससे चोरौत, अमनपुर, भंटावारी परिगमा यदुपटटी, के लोग घंटो...