दरभंगा, जून 16 -- बेनीपुर। चल रही हीट वेव व गर्मी का पारा चढ़ने से बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल संकट दिनानुदिन गहराता जा रहा है। नगर परिषद इलाका भी जल संकट से जूझ रहा है। प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के अधिकतर नल-जल योजनाओं की उल्टी सांसें चल रही है। आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के वाटर टावर का टैंक महीनों से घ्वस्त है। इलाके की नदी व तालाब सूख गये हैं। अधितर चापाकल बंद हो गये हैं। लोगों के साथ पशु-पक्षी को भी जल समस्या से जूझना पड़ रहा है। पीएचईडी एवं नगर परिषद प्रशासन रेंग रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मकरमपुर वार्ड 8, 4, माधोपुर वार्ड 4, 9 हावीभौआड़ वार्ड 5 में क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की गई तथा जले हुए मोटर को बदला गया। देवराम अमैठी वार्ड 10, तरौनी वार्ड 6, शिवराम वार्ड 13, नवादा वार्ड 9 में क्षतिग्रस्त वाटर टंकी को बदला नहीं ...