औरंगाबाद, जून 12 -- नवीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत भगली गांव के ग्रामीण भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना यहां पूरी तरह विफल साबित हो रही है। गांव में जलमीनार और नल-जल योजना की टंकी बने पांच साल हो गए लेकिन ग्रामीणों को आज तक एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ। ग्रामीण हर्षु सिंह, संजय सिंह, धनंजय सिंह, अरविंद सिंह, मिथिलेश सिंह, जुगल सिंह, विजय सिंह और रामाशीष सिंह ने बताया कि गांव में बिछाई गई पाइप जगह-जगह फट गई है जिससे पानी सड़क पर बह जाता है। कई जगहों पर क्षतिग्रस्त नलों को ग्रामीणों ने लकड़ी से बंद कर रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के संचालक की मनमानी और ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। गांव में दो बोर होने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही।...