प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर में गहराए बिजली संकट को लेकर पूर्व पार्षदों के साथ पूर्व पार्षद मुकुंद तिवारी ने गुरुवार सुबह खुसरोबाग स्थित जलकल मुख्यालय में महाप्रबंधक कुमार गौरव से बात की। महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर पूर्व पार्षद ने कहा कि रसूलाबाद, मेंहदौरी, मेंहदौरी कॉलोनी में कहीं पानी नहीं मिल रहा है तो कहीं लो प्रेशर की समस्या है। कई घरों में टोटियों से गंदा पानी गिर रहा है। मेंहदौरी कॉलोनी के एक दर्जन से अधिक घरों में रह-रहकर जलापूर्ति बाधित हो रही है। नलकूप भी अधिक खराब हो रहे हैं। पूर्व पार्षद के मुताबिक महाप्रबंधक ने व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...