दरभंगा, जुलाई 23 -- बेनीपुर। भीषण पेयजल संकट व बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड 02 के लोगों ने सड़क जाम कर आंदोलन किया। नगर परिषद बेनीपुर के वार्ड 02 में नीतीश वत्स एवं राजा झा के नेतृत्व में पेयजल संकट, जलजमाव, जाम नालों की मरम्मती और बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर धरौड़ा-बहेड़ा मुख्य सड़क पर चार घंटे तक धरना एवं सड़क जाम किया।मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व कार्यपालक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। टैंकर से भी पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। वार्ड में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, नालों की उड़ाही नहीं होती और न ही उनकी मरम्मती की जाती है।आश्चर्यजनक रूप से सफाई के नाम पर हर माह 34 लाख रुपये एनजीओ को भुगतान किया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत शून्य है। संतोष साहू, एमएसयू बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा, गोपाल झा, नीरज झा, मुरारी झा, गांधी झा, रा...