नवादा, जून 22 -- नारदीगंज, संसू प्रखंड क्षेत्र की डोहरा पंचायत के सुंदरवन गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या के समाधान के लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। हालांकि बीडीओ से मुलाकात नहीं होने पर प्रखंड नाजिर को आवेदन पत्र देकर ग्रामीण निराश होकर वापस लौट गए। कहा कि इसके पहले 16 जून को भी डीएम को आवेदन पत्र दिया गया था। लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है। समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए कहा कि अगर 22 जून तक गांव में टैंकर से पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो 23 जून को गांव में सड़क जाम कर जनांदोलन होगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बोरिंग हुआ है। लेकिन हर घर नल-जल से जोड़ा नहीं गया है। जबसे बोरिंग हुआ है,तब से एक दिन भी बोरिंग चालू नहीं हुआ है। यह बोरिंग मृतप्राय हो चुका है। उसके बाद पीएचई...