भागलपुर, अगस्त 19 -- प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में उत्पन्न पेयजल संकट का जायजा पीएचईडी विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार और जेई अकिल हैदर ने लिया। बताया कि इस पहाड़ पर आवश्यकतानुसार पानी टंकी लगायी जाएगी। जिससे करीब 200 से 250 घरों तक पीने का पानी उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर वार्ड सदस्य शुभम कुमार उर्फ छोटू ने अधिकारियों को बताया कि इस वार्ड में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोग बड़ी संख्या में बसे हुए हैं। जिन्हें भीषण जल संकट झेलना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...