मोतिहारी, जुलाई 24 -- रक्सौल । अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से अस्पताल में खराब पड़े एसी पर चर्चा की गई। कहा गया कि गर्मी को देखते हुए उसे जल्द ठीक कराने की आवश्यकता है। अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी की कमी है, कई पंखे खराब पड़े हैं, पेयजल संकट गहरा गया है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर फाटक नहीं होने से आवारा पशुओं का बसेरा व पार्किंग स्थल बन गया है। रोगी कल्याण समिति के मद में सरकार द्वारा मिलने वाले राशि का उपयोग किस किस मद में होगा। इस बिंदु पर सभी सदस्यों से सुझाव मांगा गया। जिसपर बैठक में उपस्थित सभी नव मनोनीत सदस्यों ने रोगियों के कल्याण और अस्पताल के विकास के लिये अपना सुझाव दिया। रोगी कल्याण समिति के पदेन उपाध्यक्ष भूमि सुधार...