गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित फ्रेंड्स सोसाइटी में पेयजल संकट गहरा गया है। 15 दिनों से सोसाइटी में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे लोगों को पानी के लिए निजी सप्लायर पर निर्भर होना पड़ रहा है। करीब 10 हजार लोग समस्या से प्रभावित है। लोगों का कहना है कि नलों से आने वाला पानी काले रंग का है और उसमें बदबू भी आ रही है। बीते 15 दिन से साफ पानी नहीं मिला। कई बार शिकायत करने के बावजूद आपूर्ति कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों को आशंका है कि दूषित पानी के सेवन से संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। स्थानीय निवासी अरविंद चौधरी ने बताया कि फ्रेंड्स सोसाइटी में करीब 15 दिन से गंदा पानी आ रहा है। पानी से सीवर की गंदी दुर्गंध भी आ रही है। इस व...