लखनऊ, जून 10 -- जलकल विभाग ने पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने मंगलवार को ऐशबाग स्थित जलकल के मुख्यालय में सभी अभियंताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें गंदे पानी और पेयजल की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर चर्चा की गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने गंदे पानी और पेयजल समस्या के संबंध में मंगलवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की, जिसे महाप्रबंधक ने गंभीरता से लिया। जीएम जलकल ने सभी अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए कि वे गंदे पानी और पेयजल की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले अभियंताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जीएम जलकल ने कहा कि जनप्रतिनिधि, अखबारों, न्यूज चैनल, सोशल मीडिया, समाजसेवी या आम पब्लिक द्वारा की जा रहीं शिकायतों का जल्द से जल्द ...