अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- जल संस्थान की ओर से संचालित गुलार-करगेत पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है। इससे क्षेत्र की करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सल्ट के झिमार के पास चार दिन पहले पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। पांच इंच का पाइप टूटने से एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी का संकट गहरा गया है। क्षेत्र की 10 हजार की आबादी को नौलों, प्राकृतिक स्रोतो और हैण्डपम्प की दौड़ लगानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर से टैंकरों से भी पानी नहीं बांटा जा रहा है। इससे शशिखाल, मौलेखाल, कवराढ्ढैया, जालीखान, कालीगांव, पैसिया, पोखरी, हिनौला, देवायल, करगेत सहित अन्य गांवों के लोग परेशान हैं। उन्होंने जल संस्थान से जल्द आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। मामले में जल संस्थान के ...