चम्पावत, सितम्बर 18 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय जल समिति की बैठक में उन्होंने हर स्कूल में पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जल समिति की बैठक हुईद्ध डीएम मनीष कुमार ने पेयजल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने विद्यालयों में नियमित पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से गांवों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति जानी। डीएम ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता के साथ योजनाओं में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जल संरक्षण कार्यों को और अधिक तेज गति देने और जनसामान्य को इस अभियान से जोड़ने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाने को कहा। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, सीएओ धनपत कुमार ...