रुडकी, दिसम्बर 13 -- डीएम के निर्देशों पर शनिवार को उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के सभी पेयजल योजना परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले में मौजूद सभी 40 में से 20 पेयजल योजना कार्यालयों पर बड़े स्तर पर सफाई की गई। साथ ही कर्मचारियों को परिसर में नियमित सफाई रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई। जिलाधिकारी ने विगत दस दिसंबर को उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र जारी कर विभाग से संबंधित सभी पेयजल योजना कार्यालय पर 13 और 14 दिसंबर को बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत शनिवार को अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता के निर्देशों पर 20 पेयजल योजना कार्यालयों पर सफाई की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने परिसर में उगी झाड़ियों को काटकर और परिसर के बाहर उगी घास साफ किया। इस दौरान...