चंदौली, जनवरी 20 -- पीडीडीयू नगर । पीडीडीयू नगर के नई बस्ती स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान के सामने बीते तीन दिनों पेयजल पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा। वही आवागमन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के मनोज कुमार, राकेश, लालता प्रसाद, अभय कुमार, रामजनम, रामलाल, राजेश आदि लोगों ने बताया कि इसके लिए दो दिन पहले नगर पालिका के संबंधित अधिकारी को सूचना दे दी गई थी। इसके बाद भी क्षतिग्रस्त पाइप मरम्मत नहीं किया गया। सरकार पानी बचाने के लिए तरह-तरह उपाय कर रही है। फिर भी नगरपालिका प्रशासन लापरवाह बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...