हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- कालाढूंगी। कोटाबाग की बजुनिया हल्दू ग्राम सभा में पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बुधवार को अवकाश के दिन विधायक बंशीधर भगत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति के स्थाई समाधान के लिए कहा। इस दौरान ग्रामीणों की विभागीय अधिकारियों से नोक झोंक भी हुई। विधायक भगत ने जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति का समाधान नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। इस पर अधिकारियों ने कहा कि दो माह के भीतर पेयजल का स्थाई समाधान हो जाएगा। तब तक सिंचाई नलकूप से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान नवीन गर्जोला, कमल जोशी, दिनकर मासीवाल, विनोद बधानी, एसडीएम परितोष वर्मा, ईई रवि शंकर लोशाली, हरीश पंत, विनोद बुढलाकोटी शामिल रहे।

हिंदी हिन्द...