गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- - टैंकर में पाइप लगा घरों में की जा रही आपूर्ति ट्रांस हिंडन, संवाददाता। तुलसी निकेतन सोसाइटी में 13 दिन से मोटर खराब होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। इससे सोसाइटी के 10 हजार से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि मोटर चलाने का कार्य पंप ऑपरेटर का होता है, लेकिन सफाई कर्मचारी पंप को चलाते हैं। कम और ज्यादा वोल्टेज पर मोटर चलने से फुंक गई। लोगों का कहना है कि करीब 22 दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पहले पानी कम दबाव के साथ गंदा आ रहा था। बीते करीब एक सप्ताह में पानी न के बराबर आया। शिकायत करने पर पता चला कि दो पंप में से एक खराब हो गया है। इसकी वजह से कम दबाव से पानी आ रहा है। सोसाइटी निवासी राजेश चड्ढा ने बताया कि करीब 21-22 दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पहले तकनीकी ...