आगरा, सितम्बर 22 -- मोहल्ला ज्योति नगर निकट शहीद नगर में पेयजल के लिए क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। पाइप लाइन ड़लवाने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा गया है। ज्योति नगर वेलफेयर सोसायटी के पूर्व सचिव कमरुल हसन ने बताया कि यह क्षेत्र वार्ड संख्या 97 में आता है। अनेकों बार प्रार्थनापत्र दिए जाने के बाद भी पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। इस क्षेत्र से सटे कई क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाकर आपूर्ति की जा रही है। यहां के निवासी अपने पानी के अधिकार से वंचित हैं। लोगों को पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...