प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संगम क्षेत्र स्थित भगवान जगदीश मंदिर के समीप पेयजल के लिए चल रहा सात दिनी धरना शनिवार को समाप्त हो गया। संयोजक राजेश पाठक ने बताया कि जल निगम के वरिष्ठ अधिकारी रमन गंगवार धरना स्थल पर आए और आश्वासन दिया कि 48 घंटे में पानी की समस्या सही कर दी जाएगी। तब तक पानी का एक टैंकर प्याऊ पर भेजेंगे। उनके आश्वासन पर रना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस दौरान तीर्थराज पांडेय, सत्य प्रकाश मिश्र, नरेंद्र पांडेय, बबलू काला, पुरोहित राजेश कुमार, सूरज दादा, पुजारी बालक दास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...