हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- भरुआ सुमेरपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल ग्राम पंचायत छानी बुजुर्ग में आधी-अधूरी नजर आ रही है। गांव की लगभग एक चौथाई आबादी अभी भी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है। जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। गांव के कृष्ण कुमार शुक्ला, विमल कुमार, विनोद कुमार आदि ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत गांव की गलियों में पाइपलाइन तो बिछा दी गई है और घरों के बाहर नल भी लगा दिए गए हैं, लेकिन यह पूरी कवायद केवल दिखावा साबित हो रही है। उनके मुहल्ले के आधा सैकड़ा घर ऐसे हैं, जहां अभी तक नलों में पानी नहीं पहुंचा है। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हर बार उन्हें जल्द सुधार का आश्वासन जाता है, लेकिन स्थिति ज्यों की त्य...