नोएडा, दिसम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा। शहरवासियों को बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लाइनों को दुरुस्त कर रहा है। साथ ही छोटे-छोटे पॉकेट बनाकर पानी की आपूर्ति की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा में अभी एक नलकूप से काफी बड़े क्षेत्र को पानी की आपूर्ति की जाती है। अब इसमें और सुधार किया जा रहा है। प्राधिकरण ने सेक्टर-36, 37, सिग्मा, ऐच्छर समेत कई इलाकों की लाइनों को दुरुस्त कर रहा है। इसके अलावा एक नलकूप से छोटे क्षेत्र को आपूर्ति की जाएगी। इस इलाके के ओवरहेड टैंक से नलकूप को जोड़ा जाएगा। साथ ही गंगाजल लाइन भी इसमें अटैच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...