बदायूं, जुलाई 20 -- कुंवरगांव, संवाददाता। क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनाथपुर मुस्तखर्जा में बिजली के खंभा लगाते समय पानी की पाइपालन फट गई। इससे गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है और उस पाइपलाइन को अब तक ठीक नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह, रामू चौहान, अवनेश, कुंवरपाल सिंह, चोखेलाल, बीरबल, सालिकराम आदि ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में इन दिनों बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। खंभे लगाते समय पानी की पाइपलाइन का पाइप फट गया जिसे आज तक सही नहीं कराया गया है। इस वजह से गांव में पेयजल की आपूर्ति बाधित चल रही है। पिछले पांच-छह दिनों से यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने पेयजल पाइपलाइन को सही नहीं कराया है और न ही जल निगम के अधिकारी इस ओर...