नोएडा, जून 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में पानी की किल्लत होने से लोगों को बाजार में बोतल बंद पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है। लोगों ने प्राधिकरण के जल विभाग से नियमित पानी की आपूर्ति की मांग की है। सेक्टर-71 के निवासी आशुतोष ने बताया कि पानी की पाइप लाइन में कार्य के चलते लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। ऐसे में लोगों को मांग के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग बाजार से बोतल बंद पानी लाने के लिए विवश हो रहे हैं। सेक्टर-105 में भी पानी की पाइन लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। गर्मी में पानी की मांग भी अधिक बढ़ जाती है। गर्मी का पानी का इस्तेमाल अधिक बढ़ जाता है। इसी तरह शहर के कई सेक्टर में पानी की किल्लत झेलनी पड़...