नोएडा, अक्टूबर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली एक्जोटिका ड्रीमविले सोसाइटी में पेयजल की किल्लत होने से लोग परेशान हैं। मंगलवार रात से सोसाइटी में पेयजल आपूर्ति ठीक नहीं है। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पेयजल आपूर्ति ठीक से नहीं की जा रही, जिसके कारण भूमिगत पानी का टैंक नहीं भर पाते हैं। सोसाइटी में रहने वाले संदीप ने बताया कि परिसर में करीब 1,600 परिवार रहते हैं, लेकिन सोसाइटी में लोगों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी ठीक तरीके से नहीं मिल रही। लोगों का आरोप है कि मंगलवार देर रात को प्राधिकरण की तरफ से पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण सोसाइटी में पेयजल खत्म हो गया, जिसकी प्राधिकरण से शिकायत की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। वहीं, बाद में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन की ओर से पानी...