गुड़गांव, अप्रैल 18 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड के साथ लगती ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने पीने के पानी की कमी और सीवर का गंदा पानी आम रास्तों में जमा होने के विरोध में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसाइटी वासियों ने आंदोलन को बड़े स्तर पर करने का फैसला लिया है। बिल्डर स्थानीय वासियों की समस्या को सुनने और समाधान करने के लिए नहीं पहुंचा। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड के साथ गांव धुनेला में बनी ग्लोबल हाइट्स के निवासी पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी न होने तथा आम रास्ते पर जमा गंदा पानी की बदबू से परेशान होकर सड़को पर उतर आए। शुक्रवार को सोसाइटी के मुख्य मार्ग पर एकजुट हुए स्थानीय निवासी कड़ी धूप में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जताया। लेकिन बिल्डर सोसाइटी वासियों को दिए गए समय के अनुसार...