लखीसराय, अप्रैल 11 -- चानन। कुंदर पंचायत के महादलित टोला गजियागढ़ी, आदिवासी टोला गोबरदाहा एवं सुंदरपुर मुसहरी में खराब चापाकल दुरूस्त कराने को लेकर संरपच पूजा कुमारी ने डीएम मिथिलेश मश्रि को आवेदन सौंपा। आवेदन में कहा है कि टोले में लगे सरकारी चापाकल मामूली खराबी के कारण बंद पड़े हैं। चापाकल खराब रहने से लोगों को पानी की कल्लित सताने लगी है। यहां की महिलाओं को कुंआ या फिर चुंआ यानी पइन से पानी लाकर प्यास बुझाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...