नोएडा, जुलाई 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-तीन स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हुए। सोसाइटी में करीब दो घंटे तक पेयजल नहीं आया, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आरोप है कि आए दिन सोसाइटी के यूआरजी में कोई समस्या हो जाती है, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो जाती है। सोसाइटी में रहने वाले शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि परिसर में करीब 600 परिवार रहते हैं, जिनको मूलभूत सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल रही हैं। सोसाइटी में मंगलवार सुबह करीब दो घंटे तक पेयजल नहीं आया, जिसके कारण लोगों को कई दिक्कत हो का सामना करना पड़ा। सुबह-सुबह लोग अपने दफ्तर और बच्चे स्कूल जाने के लिए निकलते हैं। ऐसे में पेयजल आपूर्ति न होने से उन्हें समस्या होती है। लो...