गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। वार्ड-95 के कैला भट्टा में कई जगह पेयजल आपूर्ति नहीं है। सीवर लाइन की सफाई नहीं होने से भी परेशानी है। पार्षद और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को नगर निगम में शिकायत की। पार्षद रूकसाना सैफी ने बताया कि कैला भट्टा गली नंबर चार, छह, सात, 14 और 18 आदि में काफी समय से पानी संकट बना है। नलकूप खराब होने से पेयजल किल्लत है। पार्षद कुछ महिलाओं के साथ निगम पहुंची और नलकूप ठीक कराने की मांग की।इसके अलावा उन्होंने सीवर लाइन की सफाई कराने की मांग भी उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...