झांसी, फरवरी 18 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता तहसील क्षेत्र के करीब छह गांवों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी की सप्लाई अठारह दिनों से ठप्प पड़ी हुई है। जिससे ग्रामवासी पेयजल की किल्लत से लगातार जूझ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदाई संस्था का कहना है कि भण्डरा से खकौरा तिगैला तक बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनाने वाली कंपनी द्वारा जेसीबी से पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल रहा है। इस समस्या के बारे में संबंधित सड़क बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों से बार बार कहने के बाद भी पाइप लाइन को समय रहते ठीक नही कराया जा रहा है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घाटकोटरा में पुरवा के नाम से बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्र के क्षेत्र के 32 ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना...