गाजीपुर, जून 11 -- भांवरकोल, हिसं। क्षेत्र पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित पानी टंकी की सप्लाई रोके जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को लौवाडीह स्थित पानी टंकी परिसर में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि दो दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। लौवाडीह गांव के साथ साथ पंचायत के सम्मिलित पुरवा पारो गांव के लोगों के लिए यह टंकी काफी अहम है। लोग पानी अपने घरों में पीने के पानी के साथ साथ अन्य जरूरतों को भी पूरा करते है ऐसे में जलापूर्ति का एकदम से ठप कर देना एक तानाशाही रवैया है। जब टंकी की सप्लाई शुरू हुई तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में अभी भी पानी टंकी का कनेक्शन आधा अधूरा है। कई जगह न तो कनेक्शन है और न ही टोटी लगी है। जलजीवन मिशन के ब्लॉक इंचार्ज सुब्रतो ने बताया कि ग्राम प्रधान उन्हें एनओसी नही द...