पिथौरागढ़, सितम्बर 22 -- पिथौरागढ़। कांग्रेस ने यूकेएसएसएससी लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने को सरकार की नाकामी बताया है। सोमवार को कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून लाने वाली भाजपा सरकार में पेपर लीक के मामले रुक नहीं रहे हैं। कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ मजाक कर रही है। नगर के सिल्थाम तिराहे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...