बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर डीएम के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को तीन सूत्री ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और समीक्षा अधिकारी पेपर लीक की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराए जाने, पेपर लीक के सभी दोषियों को गिरफ्तार किए जाने, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एक माह के भीतर कराए जाने, भविष्य में कोई पेपर लीक न हो इसे सुनिश्चित कराने आदि की मांग शामिल है। प्रदेश सचिव महेश राव ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के सपनों पर कुठाराघात है। जिलाध्यक्ष डॉ. रामसुभाष वर्मा, कुलदीप जायसवाल, चन्द्रभान कन्नौजिया, रामसजन सूर्यवंशी, मिथिलेश भारती, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। -- बस्ती लौटे छात्र-छात्राएं व शिक्षक...