बागेश्वर, सितम्बर 26 -- उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के पेपर लीक होने पर बागेश्वर के युवाओं का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। विरोध में सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए। परीक्षा निरस्त करने तथा मामले की सीबीआई जांच करने की मांग प्रमुखता से उठाई। वक्ताओं ने कहा कि पेपर लीक होना सरकार की विफलता को दर्शाता है। सरकार इसे सुलझाने के बजाए जेहाद से जोड़ रही है। जो ठीक नहीं है। बागेश्वर के युवा शुक्रवार को गांधी मूर्ति पर एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी के साथ विभिन्न बाजारों से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। यहां जुलूस सभा में तब्दील हो गई। इससे पहले एसबीआई तिराहे पर सांकेतित जाम लगाया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 21 सितंबर को जो परीक्षा हुई है। उसे सरकार तत्काल निरस्त करे। एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा करा...