रांची, मार्च 4 -- रांची। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने पेपर लीक के बाद अब बजट लीक होने की आशंका जाहिर की है। जदयू प्रवक्ता ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का जो बजट सदन में पेश किया गया, उसके आकार और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक दिन पूर्व ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने समाचार पत्र में जानकारी दी। यह आश्चर्यजनक और बेहद गंभीर मामला है। बजट पेश होने के पूर्व एक राजनीतिक दल के नेता को इसकी जानकारी कैसे मिली, यह पूछताछ और जांच का विषय है। सरकार को अविलंब संज्ञान लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...