हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 29 -- नीट यूजी, सिपाही भर्ती समेत विभिन्न पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने पैसे के बल पर अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) पास कराने के लिए सॉल्वर गैंग बना रखा है। इस गैंग से कई डॉक्टर जुड़े हैं, जो राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत हैं। मास्टरमाइंड मुखिया ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की पूछताछ में खुद इसकी जानकारी दी है। जाहिर है इस खुलासे के बाद कई डॉक्टर भी अब EOU के रडार पर आ सकते हैं। आने वाले दिनों में आर्थिक अपराध शाखा की टीम इन डॉक्टरों से भी अहम पूछताछ कर सकती है। ईओयू ने न्यायालय की मंजूरी के बाद सोमवार को संजीव मुखिया को फिर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है। मंगलवार को उससे पूरे दिन पूछताछ के बाद बुधवार दोपहर बाद वापस जेल भेज दिया जाएगा। ईओयू सूत्रों के मुताबिक, न...