पिथौरागढ़, सितम्बर 30 -- पिथौरागढ़। सीमांत में भाजपा,भाजयुमो, छात्रसंघ, सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होने पर खुशी जताई है। मंगलवार को युवा कैंपस गेट के सामने एकत्र हुए और पेपर लीक की सीबीआई जांच कराने पर मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगारपरक योजनाओं का संचालन कर रही है। सरकारी नौकरियों के लिए कैलेंडर भी जारी किया गया है और हजारों की संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई गई है। यहां जिला उपाध्यक्ष उमेश महर,जिला मंत्री रघुवीर सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश रावत, महामंत्री सूरज गिरी, अक्षय शाह, दीपक लोहिया, छात्रसंघ अध्यक्ष इंद्र सिंह बथ्याल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...