चम्पावत, सितम्बर 27 -- लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। शनिवार को लोहाघाट विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा की अध्यक्षता में रामलीला मैदान में बैठक हुई। उन्होंने बीते 21 सितंबर को पेपर लीक के मामले में सीबीआई जांच कराने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने से लाखों प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ छलावा हुआ है। युवा दिन-रात मेहनत करके पेपर देता है। लेकिन पेपर लीक होने से बेरोजगार के साथ अभिभावकों का विश्वास सरकार के कार्यो से उठ जाता है। बाद में संगठन ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिसमें बेरोजगार और अभिभावकों की मनोस्थिति को समझते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई। यहां संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, राजकिशोर सा...