रांची, फरवरी 20 -- रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने 10वीं की परीक्षा में हिन्दी और विज्ञान के पेपर लीक होने की घटना की निष्पक्ष व विस्तृत जांच की मांग की है। अभाविप के सदस्यों ने कहा कि लगातार हो रही पेपर लीक की घटना राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। विद्यार्थी इस प्रकार की घटना से मानसिक रूप से तनावग्रस्त होते हैं, जिनका असर उनकी परीक्षा परिणाम पर भी पड़ता है। प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि झारखंड अधिविध परिषद परीक्षा की सुचिता बनाए रखने में असमर्थ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...