मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में पेपर लीक मामले में एआईडीएसओ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। एआईडीएसओ के विवि प्रभारी शिव कुमार ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल एक परीक्षार्थी पर कार्रवाई कर इतिश्री नहीं की जा सकती। एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा और जिला सचिव कंचन विद्रोही ने कहा कि पेपर लीक मामले में कठोर कार्रवाई की जाये। एआईएसएफ की तरफ से भी राज्यपाल को आवेदन भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...